Destroyer of the Lion

शेर अफ़गन

मुसन्निफ़

अल्लामा सुल्तान मुहम्मद पॉल

प्रोफ़ेसर अरबी-अलीफ़-सी-कॉलेज-लाहोर व एडीटर नूर अफ्शां

जिसे

मुसन्निफ़ ने 28 नकसुन रोड-लाहोर

से शाया किया

1930 ई

ऐ तुम जो बोझ से दबे हुए हो मेरे पास आओ कि मैं तुम्हे आराम दूंगा I

क़ौलुल-मसीह

Maulvi Sultan Muhammad Khan Paul

Sher Afgan

Destroyer of the Lion

By

The Late Maulvi Sultan Muhammad Khan Paul

Arabic Professor, Forman Christian College Lahore

1884-1960

 

फ़ेहरिस्ते मज़ामीन
मज़्मून
फ़स्ल अव़्वल (1) मौलवी सना-उल्लाह साहिब और इस्लाम में नजात
फ़स्ल दोम (2) मौलवी सना-उल्लाह साहिब भी नजात बिल अमल नहीं मानते।
  (3) मौलवी सना-उल्लाह साहिब का हमारे रिसाले के आगे सर्बस्जुद होना।
फ़स्ल सोम (4) मौलवी सना-उल्लाह साहिब की क़ुरआन फ़हमी व हदीस दानी।
  (5) क़ुरआन की शहादत कि आयत ज़ेर-ए-बह्स में वारिद (وَارِدُ) के मअनी
  (6) अशआर अरब की शहादत कि वारिद (وَارِدُ) बह माअनाए दाख़िल है
  (7) अहादीस की शहादत कि वारिद (وَارِدُ) के माअनी दाख़िल के हैं।
फ़स्ल चहारुम (8) लफ़्ज़ वारिद (وَارِدُ) का फ़ैसला और दोज़ख़ का भर जाना
  (9) ख़ुदा का दोज़ख़ को भर देना
  (10) शेर क़ालीन की गुरेज़।
  (11) आयत नंबर 2 की मुश्किलात
  (12) मौलवी सना-उल्लाह साहिब का आमाल-नामा
  (13) ज़र्रा ज़र्रा का हिसाब किताब।
फ़स्ल शश्म (14) मौलवी सना-उल्लाह साहिब अब क्या करेंगे
  (15) मौलवी सना-उल्लाह साहिब की बरुहान तत्बीक़
  (16) नक़्ल हल्फ़ीया बयान मौलवी सना-उल्लाह साहिब अमृतसरी बाद इल्लत लाला आत्मा राम साहिब
फ़स्ल हफ़्तुम (17) मौलवी सना-उल्लाह साहिब का ख़ातिमा
  (18) मौलवी सना-उल्लाह साहिब की दियानतदारी
फ़स्ल हश्तम (19) मौलवी सना-उल्लाह साहिब के इल्ज़ामी जवाबात पर नज़र
फ़स्ल नह्म (20) मौलवी सना-उल्लाह साहिब की नेकी और बदी
फ़स्ल दहुम (21) मौलवी सना-उल्लाह साहिब के कफ़्फ़ारा पर एतराज़ात और क़ुरआन व हदीस से कफ़्फ़ारा का सबूत
  (22) इस्लाम का तरीक़ा नजात
  (23) इस्लाम में तरीक़ नजात
ततिम्मा
  (24) मौलवी सना-उल्लाह साहिब को चैलेंज
  (25) मौलवी सना-उल्लाह साहिब के मोअतबर नाई को चैलेंज
  (26) हमारी दियानतदारी पर मोअतबर नाई की तस्दीक़
तमत तमाम शुद